
उज्जैन। भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली में गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरु सांदीपनि आश्रम में पूजन-अर्चन और यज्ञ हुआ। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी शामिल हुए।
उज्जैन में इस पर्व का अलग ही महत्व है
देश भर में आज गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार मनाया जा रहा है। उज्जैन में इस पर्व का अपना एक अलग ही महत्व है, क्योंकि यहां पर भगवान श्री कृष्ण अपने भाई बलदाऊ और मित्र सुदामा के साथ शिक्षा ग्रहण करने ब्रह्मांड के पहले गुरुकुल उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने मंगलनाथ मार्ग स्थित गुरु सांदीपनि आश्रम में रहकर 64 विद्याओं और 12 कलाओं की शिक्षा प्राप्त की थी और पट्टी पर 3 शब्द लिखकर इसकी शुरुआत की थी।
सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही
इसी सांदीपनि आश्रम में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव की धूम रही। सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सुबह महर्षि सांदीपनि का प्रयागराज के संगम और गोमती नदी के जल से स्नान कराकर पंचामृत अभिषेक और पूजा अर्चना की गई। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव विधायक पारस जैन और कुलपति डॉक्टर अखिलेश पांडे मौजूद रहे।
#उज्जैन : #भगवान_श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली में #गुरु_पूर्णिमा का पर्व भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया, सांदीपनि आश्रम में पूजन-अर्चन और यज्ञ हुआ, उच्च शिक्षा मंत्री #डॉक्टर_मोहन_यादव भी हुए शामिल, देखें #VIDEO @DrMohanYadav51 @highereduminmp #Ujjain #GuruPurnima2023… pic.twitter.com/4lNjS6jSXw
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 3, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन : चौड़ीकरण की जद में जैन मंदिर, निगम ने दिया नोटिस; जैन समाज हुआ लामबंद, देखें VIDEO