इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : 2 साल पहले चोरी हुए थे ट्रैक्टर-ट्रॉली, नहीं मिले तो पुलिस ने बंद कर दिया केस, कमिश्नर से शिकायत करने पर फिर शुरू हुई जांच, मुरैना से किया बरामद

इंदौर। 2 वर्ष पहले इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक फरियादी का ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गया था। पुलिस द्वारा लगातार 2 साल तक जांच की गई, लेकिन जब कोई सफलता हासिल नहीं हुई तो पुलिस केस बंद कर दिया। फरियादी द्वारा अपने मामले की पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने के बाद पुलिस द्वारा केस को फिर से खोला गया। इसके बाद कुछ दिन पूर्व मुरैना के समीप से ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को अन्य प्रकरण के आधार पर जेल भेजा दिया है।

मुरैना में ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी मनीष मिश्रा के अनुसार, जनवरी 2021 में फरियादी द्वारा थाने पर उसके ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन, पुलिस को जब कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी तो उन्होंने केस को बंद कर दिया गया था। लेकिन, फरियादी द्वारा इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई। पुलिस कमिश्नर द्वारा फिर से केस को खुलवाया गया। पुलिस द्वारा लगातार जांच किए जाने के बाद 2 दिन पूर्व टीम को मुरैना के समीप मेवात गांव से दोनों आरोपी को ट्रैक्टर-ट्रॉली बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1706966963761578393?s=20

आरोपियों को भेजा जेल

दोनों ही आरोपी पहले भी ट्रक की चोरी कर उसे मुरैना जाकर बेच चुके हैं। आरोपी पप्पू और उसका साथी गणपत गुर्जर को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पुराने चोरी के कई मामले दर्ज है। पुलिस द्वारा चोरी किया हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- मॉल के शोरूम में जाकर डेमो मोबाइल की कर लेते थे चोरी, सूरत, दिल्ली, गुजरात के कई शोरूम में कर चुके हैं वारदात

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button