इंदौरमध्य प्रदेश

Indore : चंदन नगर में चल रही थी अवैध गैस एजेंसी, खाद्य विभाग ने बड़ी संख्या में सिलिंडर और रेग्युलेटर जब्त किए

इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही गैस एजेंसी पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है। यहां से खाद्य विभाग की टीम और चंदननगर पुलिस टीम ने बड़ी संख्या में गैस सिलिंडर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। जांच के बाद खाद्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सूचना पर की छापेमारी

बता दें कि चंदन नगर खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि चंदन नगर क्षेत्र के मदीना नगर में अवैध रूप से एक गैस एजेंसी संचालित की जा रही है। यहां चंदननगर पुलिस की मदद लेते हुए खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी थी।

रेग्युलेटर और सिलेंडर जब्त

चंदन नगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि यहां से बड़ी संख्या में गैस सिलिंडर, रेग्युलेटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए। जांच में पता चला कि यह एजेंसी अवैध रूप से संचालित की जा रही है। यहां बड़ी संख्या में सिलिंडर इकट्‌ठा किए गए थे। फिलहाल जांच के बाद पुलिस ने खाद्य विभाग की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें MP को मिलने जा रही दूसरी वंदे भारत की सौगात, PM मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना; इंदौर से रीवा के बीच चलेगी ट्रेन

संबंधित खबरें...

Back to top button