भोपालमध्य प्रदेश

सीहोर में भीषण हादसा : हाईवे पर खड़े ट्रॉले में घुसी कार, 3 महिलाओं की मौत, 6 लोग घायल; CM ने शोक व्यक्त किया

मप्र के सीहोर में शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। इंदौर तरफ से सीहोर जा रही कार दरखेड़ा जोवर जोड़ के पास ट्रैक्टर से भरे ट्राले में पीछे से घुस गई। हादसे में कार में सवार 3 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, 6 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

गुजरात से कुबेरेश्वर धाम आ रही थी कार

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर 4 बजे के करीब अमहदाबाद गुजरात से कुबेरेश्वर धाम सीहोर आ रहे यात्रियों की महिन्द्रा टीयूबी कार जीजे 07 डीएम 9661 दरखेड़ा जोवर जोड़ के पास इंदौर-भोपाल हाईवे पर खडे ट्रॉले एमएच 04 एफयू 3329 के पीछे से जा घुसी, ट्रॉले में टैक्टर लोड थे। हादसे में कार में सवार कल्पनाबाई पत्नी बसंत बल्लई (48) निवासी एयरपोर्ट रोड इंदौर, नल्लू बेन पत्नी ओमकार भाई (62) निवासी अहमदाबाद गुजरात, रेखा बेन पत्नी स्व. प्रहलाद देशमुख (70) निवासी बिजलपुर इंदौर की मौके पर मौत हो गई।

हादसे में ये लोग हुए घायल

वहीं हादसे में 6 अन्य लोग घायल हैं, जिनके हेमलता बेन पत्नी हितेश भाई (58) निवासी कपासीपुर खम्भात गुजरात, जिग्नेश पिता गुणवतलाल शर्मा (35) चालक, दिनांश पिता जिग्नेश शर्मा (5), जैमिनी पत्नी सुधाकर (59), दीपिका पत्नी जिग्नेश (30), योगिनी पत्नी संदीप व्यास (21) निवासी अहमदाबाद गुजरात घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 डायल एवं 108 की मदद से शासकीय अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया है। यहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीहोर रेफर किया गया है। वहीं मृतकों का शव मर्चुरी रूम आष्टा में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया।

जावर जोड़ के पास हो रहे अक्सर हादसे

इंदौर-भोपाल हाईवे पर जगह-जगह ढाबों के सामने वाहन मनमर्जी से पार्क किए जाते हैं। जिससे जावर जोड़ से लेकर अमलाहा चौकी तक आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। वहीं गत दिनों जावर जोड़ के पास भी एक बाइक सवार का कार ने रौंद दिया था, जिससे जीजा साली की मौके पर मौत हो गई थी।

 

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीएम शिवराज ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, सीहोर-आष्टा में इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स डे पर लेडी डॉक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा, धार जिले में लोकायुक्त की कार्रवाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button