
भोपाल। डीबी मॉल में संचालित 10 डाउनिंग स्ट्रीट, पिचर बार एवं एजेंट जैक तथा एमपी नगर जोन- 2 स्थित सोशलाइट सेवन बार का लाइसेंस 19 सितंबर को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। आबकारी विभाग ने बीते शनिवार रविवार की दरमियानी रात डीबी मॉल और एमपी नगर के चारों बार पर छापे मारे थे। यहां रात 12 बजे के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। तेज आवाज में डीजे बज रहा था। शराब के नशे में युवक-युवतियां झूम रहे थे।
चारों बार संचालकों पर प्रकरण दर्ज किए गए थे। असल में कलेक्टर को शिकायतें मिल रही थीं कि निर्धारित अवधि के बाद भी यहां शराब परोसी जाती है और तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है। कलेक्टर ने सोमवार को इन चारों बार संचालकों के बार लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। इन लोगों ने बुधवार को अपने जवाब कलेक्टर को सौंप दिए थे। शुक्रवार को कलेक्टर ने इनके एक-एक दिन के लाइसेंस निलंबित करने के आदेश जारी किए।
(इनपुट- संतोष चौधरी)