राष्ट्रीय

नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, अब महागठबंधन के साथ बनाएंगे सरकार

बिहार में जारी सियासी संकट के बीच नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। नीतीश कुमार ने तुरंत ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। बता दें कि उन्होंने राज्यपाल को 160 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी है।

इस्तीफा देकर राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश

नीतिश कुमार ने कहा कि पार्टी के विधायकों और सांसदों ने एक स्वर में NDA से गठबंधन तोड़ने की बात कही है। जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे हैं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां वह आगे की रणनीति पर तेजस्वी यादव के साथ उनकी चर्चा हुई। नीतिश कुमार के मुताबिक, अब बिहार में फिर से साथ में काम किया जाएगा। 2017 में महागठबंधन छोड़ने पर नीतिश कुमार को भी अफसोस है।

महागठबंधन के नेता चुने गए नीतीश

नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया है। नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि अब वह नई शुरुआत करने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर।

मांझी की पार्टी साथ आई

जीतन राम मांझी ने भी नीतीश कुमार के साथ जाने का ऐलान किया है। जिसके बाद नीतीश कुमार की महागठबंधन की सरकार को 164 विधायकों का समर्थन मिल गया है।

बीजेपी कर रही थी साजिश

इससे पहले नीतीश कुमार ने बैठक में पार्टी को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी लगातार जेडीयू को तोड़ने की साजिश कर रही थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें अपमानित कर रही थी। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले से ही पार्टी के खिलाफ साजिश की जा रही थी। लेकिन तब वह चुप रहे।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button