
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हाथी के कुचलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने आज बताया कि जैतहरी थाने के बचहाटोला गांव के जंगल में छत्तीसगढ़ से आए हाथियों के दल ने कल एक ग्रामीण को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
जिले में लंबे समय से छत्तीसगढ़ के हाथियों का दल अनूपपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आकर उत्पात मचा रहे हैं। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके वन मंडलाधिकारी, एसडीओ, वन परिक्षेत्र अधिकारी, जैतहरी थाना से उप निरीक्षक, वन्यजीव संरक्षक, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और पटवारी पहुंचे। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
हाथियों के दल ने कई वृक्षों को नष्ट किया
मृतक ग्रामीण की पहचान जनार्दन सिंह गोण्ड (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पांच हाथियों के दल ने ग्रामीणों के खेतों की फसल नष्ट करके उनके बगीचों में लगे केले और पपीते के वृक्षों को नष्ट कर दिया है। हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन विभाग एवं जैतहरी पुलिस अमला के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : हरियाणा से इंदौर आ रही अवैध शराब का एक कंटेनर पकड़ाया, 4 आरोपी गिरफ्तार