
भोपाल। सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के जीएम और डिप्टी जीएम और बंसल कंस्ट्रक्शन समूह के दो डायरेक्टर व कर्मचारी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। समूह के भोपाल, हरदा और नागपुर परिसरों पर छापामार कार्रवाई चल रही है। सीबीआई ने रिश्वत के 20 लाख रुपए सहित कुल 1.10 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं।
20 लाख की रिश्वत देने का आरोप
मामले में कंपनी के डायरेक्टर अनिल बंसल और कुनाल बंसल के अलावा उनके कर्मचारी सी कृष्णा और छतरसिंह लोधी को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि ये लोग एनएचएआई नागपुर के जीएम अरविंद काले और हरदा में प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्रिजेश साहू को 20 लाख की रिश्वत दे रहे थे।
पैसा सौंपने के दौरान दबोचा
बंसल समूह के डायरेक्टर ने बिल क्लियर कराने और कार्य पूर्णता सर्टिफिकेट के लिए यह राशि अपने कर्मचारियों के जरिए अफसरों को जब सौंपी तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें दबोच लिया। सीबीआई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि, समूह के द्वारा नागपुर और मप्र के विभिन्न अफसरों को रिश्वत राशि दी जाती रही है।
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
- अरविंद काले, जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, पीआईयू, नागपुर
- बृजेश कुमार साहू, डिप्टी जनरल मैनेजर एंड प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई, हरदा
- अनिल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
- कुणाल बंसल, डायरेक्टर, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
- सी. कृष्णा, कर्मचारी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड
- छत्तर सिंह लोधी, बंसल कंस्ट्रक्शन वर्क्स लिमिटेड