
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज 2-2 की बराबरी पर है और दोनों ही टीमें इस मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी।
सीरीज जीतने पर होगी टीम इंडिया की नजर
एक तरफ जहां आज तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को देश में टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई है। वहीं, ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजरें अब सीरीज जीत पर लगी है। आज टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका है कि वो मैच जीतने के साथ ही इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा सकती है। ऐसे में आखिरी टी-20 मैच बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
मौसम बिगाड़ सकता है खेल!
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को बेंगलुरु में बारिश हो सकती है। हालांकि, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का स्टाफ इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। अगर बारिश हुई तो मैदान पर कुछ ही देर में कवर्स आ जाएंगे और इसके साथ-साथ बारिश रुकने पर ग्राउंड क्लियर भी कर दिया जाएगा।
कैसी होगी पिच ?
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये मैदान हाई स्कोर के लिए जाना जाता है। सीरीज के फाइनल मैच में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है, उन्हें ग्रिप मिलेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीका : टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस,मार्को येन्सन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्या और तबरेज शम्सी।
कब शुरू होगा फाइनल मुकाबला ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा और पहली गेंद सात बजे फेंकी जाएगी।
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। भारतीय उपमहाद्वीप के सारे मुकाबलों का प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के ही पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में लाइव मैच देख सकते हैं।
यहां देखें ऑनलाइन स्ट्रींमिंग ?
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।