ताजा खबरराष्ट्रीय

भारत-चीन संबंधों पर विदेश मंत्री ने रखी अपनी राय, बोले- दोनों देशों के बीच भविष्य में समस्याएं रहेंगी, लेकिन 2020 जैसी घटनाओं से मुद्दा हल नहीं होगा

भारत और चीन के बीच दशकों से चले आ रहे तनावपूर्ण संबंधों में हाल के वर्षों में सुधार लाने के प्रयास किए गए हैं। इसी क्रम में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दोनों देशों के संबंधों पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए कहा कि 2020 में जो हुआ, वह मुद्दों को हल करने का सही तरीका नहीं था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भविष्य में भी कुछ समस्याएं बनी रहेंगी, लेकिन उनके समाधान के लिए उचित रास्ते उपलब्ध हैं।

2020 की घटना के बाद रिश्तों में आई खटास

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एशिया सोसाइटी के साथ बातचीत के दौरान भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि भारत और चीन के बीच कम से कम निकट भविष्य में मुद्दे बने रहेंगे, लेकिन उन्हें हल करने के तरीके भी मौजूद हैं। 2020 में जो हुआ, वह तरीका सही नहीं था।”

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में हालात बदलने के बाद 2020 में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर गतिरोध बढ़ा, जिससे संबंधों में गहरी खटास आ गई थी।

2024 में रिश्तों में हुआ सुधार

विदेश मंत्री ने कहा कि 2024 के अंत से भारत-चीन संबंधों में कुछ सुधार देखने को मिला है। जयशंकर ने कहा, “हम एक-एक कदम आगे बढ़ाते हुए यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि 2020 की घटनाओं के चलते हुए नुकसान को कितना कम किया जा सकता है,” ।

बीजिंग बैठक में दोनों देशों में हुई सकारात्मक चर्चा

हाल ही में बीजिंग में हुई बैठक के दौरान भारत और चीन ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें सीधी उड़ानों की बहाली और इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने की व्यवस्था पर सहमति बनी। यह बैठक विदेश मंत्रालय के पूर्वी एशिया प्रभाग के संयुक्त सचिव गौरांगलाल दास और चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग के महानिदेशक लियू जिनसोंग के बीच हुई थी।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, बैठक में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की प्राथमिकताओं और चिंताओं पर ध्यान देने की जरूरत बताई। साथ ही, उन्होंने चरण-दर-चरण बातचीत तंत्र को बहाल करने और संबंधों को अधिक स्थिर एवं बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें- ‘अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो गुजिया खाना पड़ेगा…’ पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान

संबंधित खबरें...

Back to top button