
इंदौर। प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लेटर भेजने वाले ने आतंकी संगठन लिखकर 1 करोड़ रुपए की डिमांड की है। पत्र में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश में कथा के दौरान हम घटना को अंजाम देंगे। बता दें कि महाराज इस समय इंदौर में ही हैं।
आप और आपकी फैमिली पर नजर रखे हैं
पत्र में लिखा है कि जब आप इंदौर में कथा सुना रहे होंगे तब आपके पास अपनी फैमली के अशुभ समाचार आएंगे। ऐसे में आपके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं होगा। हमारे 5 आदमी बम और हथियारों से लैस होकर आप और आपकी फैमिली पर नजर रखे हैं। आपको मारना कोई बड़ी बात नहीं है। पत्र में लिखा कि तुम्हारे साथ 40 से 50 लोगों की मौत होगी तो पूरे देश में तुम्हारी बदनामी हो जाएगी। धमकी भरे पत्र में आगाह किया गया है कि अगर पुलिस से संपर्क करने का प्रयास किया तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

महाराज ने जांच और सुरक्षा की मांग की
कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में कथा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी अंजान व्यक्ति के द्वारा संत कॉलोनी स्थित कथा प्रवक्ता अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के ऑफिस में बंद लिफाफा रख दिया। इसके बाद महाराज ने सरकार से जांच और सुरक्षा की मांग की है।
(इनपुट हेमंत नागले)