ताजा खबरराष्ट्रीय

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा : श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, एक की मौत, 30 से ज्यादा घायल

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिसमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया।

चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसंडा थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू होकर पिकअप वाहन के पलट जाने से पचनेही गांव के शिव शंकर (26) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पचनेही गांव के कई श्रद्धालु दीवारी नृत्य टीम के साथ चित्रकूट दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

स्टाफ को बेहतर इलाज के निर्देश

बांदा के जिला अधिकारी और एसपी अंकुर अग्रवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। स्टाफ को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button