
कोटा/शिवपुरी। राजस्थान के कोटा में सोमवार को तीन छात्रों ने खुदकुशी कर ली। यह तीनों छात्र एक ही कोचिंग के हैं। इनमें से एक छात्र मध्यप्रदेश का, जबकि दो बिहार के हैं। कोटा के एसपी केसर सिंह शेखावत के मुताबिक तीनों स्टूडेंट एलन कोचिंग सेंटर के छात्र थे। ये मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे।
एसपी के मुताबिक दो छात्र कोटा के तलवंडी इलाके के एक पेइंग गेस्ट हाउस कृष्णा कुंज में रह रहे थे। कृष्णा कुंज के दो अलग कमरों में दो छात्रों ने खुदकुशी की है। इनमें से एक छात्र का नाम अंकुश आनंद है। वह बिहार के सुपौल जिले से है, जबकि दूसरे छात्र का नाम उज्ज्वल कुमार है। वह बिहार के गया जिले का रहने वाला है और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। दोनों की उम्र तकरीबन 17 वर्ष बताई जा रही है।
शिवपुरी का छात्र कर रहा था नीट की तैयारी
कोटा के एसपी ने बताया कि तीसरा छात्र मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला था। वह कुन्हाड़ी इलाके के एक हॉस्टल में रहता था। 17 वर्षीय प्रणव वर्मा कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। तीनों छात्रों की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक शिवपुरी निवासी प्रणव वर्मा ने अपने कमरे में ही कोई अज्ञात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रणव यहां दो साल से कोचिंग कर रहा था।