अंतर्राष्ट्रीय

Russia-Ukraine War 6th Day : 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन में तबाही, जंग के बीच UNHRC में रूस को झटका

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई छठे दिन भी जारी है। बेलारूस में सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही। इस संकट को हल करने की डिप्लोमैटिक कोशिशें भी जारी हैं। इस बीच रूस ने परमाणु ट्रायड की तैयारी भी शुरू कर दी है।

पांच दिनों में यू्क्रेन में भारी तबाही

रूस-यूक्रेन के बीच पिछले पांच दिनों से जंग छिड़ी हुई है। राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि, पिछले पांच दिनों में रूस ने यूक्रेन में 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने कहा कि रूसी मिसाइलों, प्लेन और हेलीकॉप्टर के लिए नो फ्लाई जोन पर विचार करने का वक्त आ गया है।

International Court of Justice में पहुंचा रूस-यूक्रेन का मसला

यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने International Court of Justice में याचिका दायर की है। इसमें रूसी सेना के मिलिट्री एक्शन को जल्द रोकने की गुजारिश हुई है।

यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार देगा कनाडा

कनाडा यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार सप्लाई करेगा। इसके साथ-साथ रूसी ऑयल का आयात रोकने का भी फैसला हुआ है।

International Ice Hockey ने रूस-बेलारूस की टीम को किया सस्पेंड

रूस पर पाबंदियों का सिलसिला जारी है। अब International Ice Hockey Federation Council ने सभी रूसी और बेलारूसी टीम और क्लब्स को अगले नोटिस तक के लिए सस्पेंड कर दिया है।

कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं- भारत

UNGA के 11वें आपातकालीन सत्र में यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही है। भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

ये भी पढ़ें- ‘रूस मेरी हत्या कराना चाहता है’- जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति का आरोप, जेलेंस्की को मारने के लिए भेजे 400 खूंखार भाड़े के हत्यारे!

UNHRC में इमरजेंसी डिबेट के प्रस्ताव पर भारत ने वोटिंग से दूरी बनाई

यूक्रेन संकट पर यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) ने इमरजेंसी डिबेट का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 29 और विपक्ष में 5 वोट पड़े। भारत समेत 13 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। UNHRC में कुल 47 सदस्य हैं।

अमेरिका ने 12 रूसी UN डिप्लोमेट्स को निकाला

जंग के बीच अमेरिका ने बड़ा फैसला लिया है। इसमें अमेरिका ने 12 रूसी UN डिप्लोमेट को निकाल दिया है। इनको निकालने के पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया है।

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War 5th Day : जंग के बीच यूक्रेन-रूस की शांति वार्ता, जेलेंस्की बोले- कामयाबी की उम्मीद नहीं, लेकिन….

जेलेंस्की ने रूस के लिए सभी पोर्ट बंद करने की अपील की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपील की है कि रूस के लिए दुनिया के सभी पोर्ट और एयरपोर्ट बंद कर दिए जाएं। अपने ताजा संदेश में जेलेंस्की ने कहा है कि बातचीत के बाद रूस की ओर से हमले और भी तेज कर दिए गए हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button