राष्ट्रीय

गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर केस: 4 शूटर सहित 5 गिरफ्तार, हथियार भी बरामद; सीएम गहलोत बोले-कड़ी सजा दिलवाएंगे

राजस्थान के सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेहट हत्‍याकांड मामले में पुलिस ने 4 शूटर्स सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हथियार और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है।

हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड में शामिल सभी 5 आरोपी पकड़े गए हैं। पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के ही रहने वाले हैं। वहीं, सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल हरियाणा के भिवानी के हैं। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद कर ली है।

सीएम गहलोत ने किया ट्वीट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि, सीकर में हुए हत्याकांड के पांच आरोपियों को मय हथियार और वाहन गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी आरोपियों को त्वरित ट्रायल कर अदालत के द्वारा जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शनिवार सुबह गैंगस्टर राजू ठेहट को बदमाशों ने उसी के घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। लॉरेंस विश्नोई के कनाडा में बैठे राहित गोदारा ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

रोहित गोदारा ने मांगी माफी, कही सहायता की बात

इस दौरान नागौर के दोतीणा के रहने वाले ताराचंद कड़वासरा भी शूटर्स की गोलियां का शिकार हो गए। वह एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाली बच्ची से मिलने आए थे। ठेहट को मारकर भाग रहे आरोपियों ने उन्हें भी गोली मार दी। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ताराचंद की मौत के लिए माफी मांगी है।

उसने पोस्ट मे‍ं कहा कि, उनका ताराचंद से कोई लेनादेना नहीं था। गैंगवार में ताराचंद की मौत पर माफी मांगते हुए उसके परिवार को सहयोग करने की बात भी कही है। वहीं, किसान का परिवार उसके आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में गैंगवार: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या… घर के बाहर गोलियों से भूना, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

राजनीति में उतरने की तैयारी में थे ठेहट

राजू ठेहट की हत्या की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है। हरियाणा और झुंझुनू की सीमाओं को सील कर दिया गया है। गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर बॉस के नाम से भी बुलाया जाता था। अपराध की दुनिया को छोड़ कर राजू ठेहत की राजनीति में आने के की चर्चा चल रही थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button