
सतना। शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर ने जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो सामने आया है। इसमें नशे में धुत डॉक्टर और उसका साथी पुलिस से बहस करते दिखाई दे रहे हैं। ये वायरल वीडियो कोतवाली थाने के अंदर का बताया जा रहा है। जहां पर डॉक्टर और उनके साथी ने जमकर हंगामा किया।
दरअसल, ये वीडियो गुरुवार रात का है, जिसमें शराब के नशे में धुत डॉक्टर पुनीत वर्मा और उसके साथी ने थाने में जमकर हंगामा किया है। पुलिस वालों को वर्दी उतरवा लेने तक की धमकी दी।
पार्टी में कम पड़ गई थी शराब
जानकारी के मुताबिक, मामला यह है कि डॉ. पुनीत उनके साथी शराब की पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान उन्हें शराब कम पड़ गई और वे सीधे सतना के धवारी स्थित शराब ठेके में पहुंचे। लेकिन, दुकान बंद हो चुकी थी। यहां पर दोनों शराब दुकानदार से शराब के लिए जबरदस्ती करने लगे। जब दुकानदार ने शराब देने से मना किया तो डॉक्टर साहब ने जमकर बवाल मचाया।
थाने में पुलिसकर्मियों के साथ की बदतमीजी
इधर, कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना मिली तो डॉ. पुनीत और उनके साथी को पकड़कर थाने ले आई। इसके बाद दोनों ने थाने में ही जमकर हंगामा किया। शराब के नशे में डॉक्टर पुनीत वर्मा और उनके साथी पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करते नजर आए। डॉक्टर ने धमकी देते हुए कहा कि मैं जान से मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन आज मैं सबकी नौकरी खाऊंगा। जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#सतना : शराब के नशे में धुत #डॉक्टर ने जमकर किया हंगामा, पुलिस डॉक्टर और उनके साथी को लाई थाने, डॉक्टर साहब ने कहा- मैं जान से मरने के लिए तैयार हूं, लेकिन आज मैं सबकी नौकरी खाऊंगा, देखें वायरल #VIDEO #Doctor @MPPoliceDeptt #Liquor #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/wEb4eaXEl1
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 22, 2023
नशा उतरते ही मांगी माफी
बता दें कि थाने के अंदर दोनों का ह हंगामा काफी देर तक चला। हालांकि, समझाइश के बाद दोनों ने पुलिस से माफी भी मांगी। वहीं पुलिस द्वारा दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद समझाइश देते हुए देर रात ही छोड़ दिया गया।