इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन : लूट कांड का पर्दाफाश, चार इंदौरी बदमाश गिरफ्तार; कार और नकदी बरामद

उज्जैन। पुलिस ने 4 दिन पहले देवास रोड पर हुई लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी बदमाश इंदौरी निकले। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई कार और नकदी जब्त की है। बता दें कि 1 जून को देवास रोड स्थित शिवांश वैली कॉलोनी में रहने वाले अजय जाट नामक युवक से चार अज्ञात बदमाश चाकू अड़ा कर नई कार और उसमें रखें साढ़े तीन लाख रुपए नकद लूट ले गए थे।

एसपी ने गठित की थी टीम

बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी ने एक टीम बनाई थी। जिसने वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आज शाम को एसपी सचिन शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाश पहले उज्जैन में रहते थे। जो पिछले कुछ सालों से इंदौर में बस गए थे। बदमाशों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने लूटी गई कार और नकदी सहित अन्य सामान जब्त किया है। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

(इनपुट- संदीप पांडला)

संबंधित खबरें...

Back to top button