
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्लाथिया चौक पर बम बलास्ट हो गया। बलास्ट होने से एक की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। इस धमाके के बाद बाजार में अफरा-तफरी मची गई। वहीं पुलिस आतंकी हमले के एंगल से भी इस ब्लास्ट की जांच कर रही है।
रेहड़ी पर हुआ ब्लास्ट!
जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट तहसील कार्यालय के पास एक सब्जी विक्रेता की रेहड़ी में हुआ था। धमाके की आवाज सुनते ही अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों और पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इस ब्लास्ट की जानकारी दी। वह इस मामले को लेकर डीसी इंदू चिब के संपर्क में हैं। पुलिस और प्रशासन को इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा देने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें- Weather Update : बढ़ते तापमान के बीच फिर बदलने लगा है मौसम, MP-राजस्थान समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना
3 दिन पहले श्रीनगर के बाजार में हुआ था विस्फोट
तीन दिन पहले श्रीनगर के अमीराकदल इलाके के संडे बाजार में रविवार शाम (6 मार्च) को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई थी, जबकि 23 घायल हो गए थे। इनमें एक पुलिसकर्मी और 17 महिलाएं शामिल थीं। पुलिस ने बताया कि शाम के वक्त आतंकियों ने अमीराकदल इलाके में तैनात सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका।