भोपालमध्य प्रदेश

बिजली कंपनी के DGM को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, ट्रांसफॉर्मर की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में मांगे थे 25 हजार

भोपाल। मप्र में लोकायुक्त की टीम लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें दबोच रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को भोपाल लोकायुक्त बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी ने ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर करने एवं फाइल आगे बढ़ाने के लिए 25 हजार रुपए मांगे थे।

20 हजार में तय हुआ सौदा

एसपी लोकायुक्त मनु व्यास ने बताया कि एमएसीटी भोपाल में रहने वाले आवेदक पेटी कॉन्ट्रैक्टर शिवशंकर पांडेय पिता लालता प्रसाद पांडेय ने लोकायुक्त भोपाल को शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें आरोपी विशाल उपाध्याय उप महाप्रबंधक, एमपीईबी चांदबड़ द्वारा ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर करने एवं फाइल आगे बढ़ाने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर रहा है। जिसके बाद 20 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त ने शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक वीके सिंह ने ट्रेप टीम के साथ बिजली कंपनी के उप महाप्रबंधक विशाल उपाध्याय को चांदबड़ स्थित एमपीईबी कार्यालय में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

ये भी पढ़ें: Mayor Election in Bhopal : भोपाल में BJP और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने भरा नामांकन, कार्यकर्ताओं ने लगाए जिंदाबाद के नारे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button