भोपालमध्य प्रदेश

MP में किसानों को राहत : ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ाई गई, मंत्रियों को गेहूं खरीदी व्यवस्था की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों द्वारा खरीफ फसल का ऋण चुकाने की समय-सीमा 28 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल की जा रही है। यह निर्णय किसानों के आग्रह पर लिया गया है। समय-सीमा में वृद्धि से 60 करोड़ रुपए का अतिरिक्त ब्याज भार आएगा, जिसका भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। किसानों को अगली फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सकेगा।

सरकार किसान भाइयों के साथ है : सीएम

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित किया। चौहान ने मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार के जिलों में गेहूं खरीदी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला-वृष्टि से उपजी आपदा में राज्य सरकार किसान भाइयों के साथ है। किसानों को 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि प्रदान की जाएगी। किसानों को 25 से 35 प्रतिशत की स्थिति में भी राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान को 100 प्रतिशत मानते हुए राहत दी जाएगी।

जीरो प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा कर्जा

सीएम शिवराज ने कहा कि मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में ओला प्रभावित खेतों के सर्वे कार्य में आवश्यक समन्वय और निगरानी करें। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि प्रभावित किसानों के फसल बीमा योजना के प्रकरण बन जाएं और किसानों को योजना का लाभ समय रहते मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओला प्रभावित किसानों से वसूली स्थगित करने का फैसला भी लिया गया है, उसका ब्याज भी राज्य शासन द्वारा भरा जाएगा। इससे किसानों को अगली फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने कहा- बहनों से पैसे मांगने की जुर्रत न करें, अंजाम बहुत बुरा होगा, लाड़ली बहना योजना लेकर अफसरों के साथ करेंगे बैठक 

संबंधित खबरें...

Back to top button