
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मक्सी रोड स्थित ग्राम भैंसोदा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसा रविवार देर रात को हुआ है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, रिहान शाह (24) निवासी पांड्याखेड़ी और उसका भाई फरहान की विजयागंज मंडी में पंचर सुधारने की दुकान एवं गैरेज है। दोनों भाई बाइक से उज्जैन स्थित घर लौट रहे थे। तभी ग्राम भैंसोदा के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।