
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को रीवा और शहडोल संभाग के विधायकों से क्षेत्रीय योजनाओं के रोडमैप पर लंबी चर्चा की। सड़क,बिजली, पानी से लेकर अजा-अजजा, स्कूल, वन और स्वास्थ्य सहित अन्य प्रमुख महकमों के अफसरों को विधायकों के सामने बिठाकर सीएम ने समन्वय में आ रही अड़चनों का ब्यौरा भी मांगा।
सीएम ने यह भी कहा कि पुलिस कानूनों में जो बदलाव हुए हैं उनकी जोर-शोर से जनता के बीच ब्रांडिंग करें। विधायकों ने बाणसागर परियोजना के रुके हुए काम को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। इस दौरान कई विधायक बोले- 15 करोड़ मिलना था पर 5 से 7 करोड़ ही विकास कार्यों के लिए मिले।
विधायकों से कहा- विस क्षेत्र में लीडर के रूप में छवि बनाएं
सीएम डॉ. यादव ने यह कहा कि विधान सभा क्षेत्र में लीडर के रूप में अपनी छवि बनाएं। पुलिस के कानूनों में एक जुलाई 2024 से जो बदलाव हुए हैं उनकी जोरशोर से ब्रांडिग करें। कानून में जो धाराएं बदली गईं हैं नई धाराएं आई हैं उनके बारे में नागरिकों को अवगत कराया जाए।
डिप्टी सीएम शुक्ला और मंत्री भी पहुंचे
बैठक में दोनों संभाग के करीब दो दर्जन विधानसभा क्षेत्रों के मंत्री-विधायक शामिल हुए। बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और मंत्री प्रतिमा बागरी और दिलीप जायसवाल के अलावा गिरीश गौतम, दिव्यराज सिंह, शरद कौल, नागेंद्र सिंह, श्रीकांत चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह गहरवार और रीति पाठक सहित डॉ राजेंद्र मेश्राम सहित अन्य विधायकों ने अपने क्षेत्रों की योजनाओं पर चर्चा की।
काम अटकने की शिकायतें
कुछ विधायकों ने योजनाओं के काम अटकने की शिकायत की जिस पर सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया। डॉ यादव बोले- जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाएं ।
ये मुद्दे भी उठे
- पीडब्ल्यूडी की ज्यादा शिकायतें।
- स्कूल उन्नयन का मुद्दा भी उठा।
- मंत्री का आश्वासन भी अधूरा।
- कार्यालय सजाने का सुझाव।
वन टू वन बातचीत भी: सीएम ने वन-टू- वन बातचीत भी की। यह कहा गया कि सभी विधायक वर्ष 2028 तक का योजनाओं का रोड-मैप तैयार कर लें।
योजना में गति लाने के निर्देश
सीएम के साथ चर्चा सार्थक रही, क्षेत्रीय योजनाओं पर बातचीत हुई। योजनाओं के रोड-मैप पर चर्चा हुई। बाणसागर योजना के काम में गति लाने के अधिकारियों को निर्देश सीएम ने दिए हैं। -गिरीश गौतम विधायक देवतालाब
बताईं तालमेल की कठिनाइयां
विधायकों ने तालमेल में आ रही कठिनाइयों का ब्यौरा भी दिया। जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय के साथ योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने को कहा गया है। -शरद कोल, विधायक ब्यौहारी
समन्वय पर जोर
बैठक में योजनाओं पर चर्चा हुई। क्षेत्रीय विकास को लेकर अगले 4 साल का रोड-मैप तैयार कर रहे हैं। प्रशासन के साथ समन्वय पर जोर है। -दिव्यराज सिंह,विधायक सिरमौर