इंदौरमध्य प्रदेश

भाजपा के पूर्व पार्षद की हुई गिरफ्तारी, छात्रा को परेशान करने के मामले में हिंदू संगठन ने किया था थाने का घेराव

इंदौर। गोपालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भाजपा के पूर्व पार्षद द्वारा एक छात्रा को परेशान करने का मामला सामने आया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पूर्व पार्षद करामत खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में छात्राओं का आरोप था कि पूर्व पार्षद को परिचित महिला प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के नंबर लेकर दिए जाते थे। इसके बाद छात्राओं को अलग-अलग नंबरों से फोन आने शुरू हो जाते थे।

इसका विरोध करने पर शुक्रवार देर रात पूर्व पार्षद छात्राओं को धमकी देने पहुंचा, इस पूरे मामले में हिंदू संगठन द्वारा थाना का घेराव किया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी करामत खान को गिरफ्तार किया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की बात कही है।

क्या है पूरा मामला ?

देपालपुर थाना पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम करामत खान बताया जा रहा है, जो भाजपा का पूर्व पार्षद है तथा वर्तमान में पूर्व विधायक का करीबी भी है। शुक्रवार देर रात कॉलेज की एक छात्रा को पूर्व पार्षद बात करने के लिए दबाव बना रहा था। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह जिस कॉलेज में पढ़ती है, वहां की एक महिला प्रोफेसर सर करामत खान से कई छात्राओं को बात करवाती थी और उन छात्राओं के मोबाइल नंबर भी दे दी थी। महिला प्रोफेसर द्वारा पहले छात्राओं का नंबर मांगा जाता था और कई छात्राओं से बात भी कराई जाती थी।

छात्रा ने हिंदू संगठनों को दी जानकारी

शुक्रवार देर रात जब एक छात्रा से महिला प्रोफेसर फोन नंबर मांगा तो छात्रा ने साफ मना कर दिया और इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को दी गहमागहमी के बाद पूरा मामला थाने पर पहुंचा जहां पुलिस द्वारा पूर्व पार्षद के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की बात कही जा रही है। पुलिस ने बताया कि शहीद भागीरथ सिलावट महाविद्यालय की छात्रा द्वारा यह आरोप पूर्व पार्षद करामत खान के खिलाफ लगाया जा रहा है। वही करामत हिस्ट्रीशीटर है और उसके कई पुराने अपराध भी दर्ज है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, 30 मेट्रिक टन एलुमिनियम लेकर हुए थे फरार

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button