राष्ट्रीय

CM अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, देर रात दिल्ली पुलिस को आया कॉल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात कॉल करके धमकी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू की। कुछ देर बाद ही पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी मेंटली डिस्टर्ब है। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी का नाम जय प्रकाश (38) बताया गया है।

आरोपी का चल रहा दिमागी इलाज

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सोमवार देर रात 12 बजकर 5 मिनट पर पीसीआर कॉल कर सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी। इस कॉल के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने नंबर के आधार पर कॉलर की पहचान की। पुलिस जब आरोपी के पास पहुंची, तो पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसका गुलाबी बाग में इलाज भी चल रहा है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button