
जबलपुर। मानस भवन में 3 दिवसीय वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इसमें 15 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। लेकिन, सरकार के जिस संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है, उसकी मंत्री उषा ठाकुर न पहुंचने से नया बखेड़ा शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विश्नोई ने ट्वीट के जरिए अपना दर्द बयां किया।
कभी बीजेपी सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री रहे जबलपुर से वर्तमान बीजेपी विधायक अजय विश्नोई की अपनी सरकार के प्रति नाराजगी कम नहीं हो रही। अब एमपी के जबलपुर में आयोजित वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस में सरकार की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के न पहुंचने पर विश्नोई का गुस्सा फूटा है।
जबलपुर में वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन है। MP का संस्कृति मंत्रालय इसका सहयोगी है, संस्कृति मंत्री @UshaThakurMLA जी को उद्घाटन में आना था। वे नही आई,ठीक भी है जब सभी संस्कृति इंदौर व मालवा में उपलब्ध है तो गोंडवाना व महाकौशल की संस्कृति की परवाह क्यो की जाय@ChouhanShivraj
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) January 6, 2023
उन्होंने न सिर्फ मंत्री उषा ठाकुर बल्कि सीएम शिवराज सिंह को भी टैग करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है – ‘जबलपुर में वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस का आयोजन है। मप्र का संस्कृति मंत्रालय इसका सहयोगी है। संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को उद्घाटन में आना था, वे नहीं आईं। ठीक भी है, जब सभी संस्कृति इंदौर व मालवा में उपलब्ध है, तो गोंडवाना और महाकौशल की संस्कृति की परवाह क्यों की जाए।