ताजा खबरराष्ट्रीय

भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर लगाया धक्का देने का आरोप, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- भाजपा सांसदों ने धमकाया

ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सिंह सारंगी संसद की सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गए। उनके सिर पर चोट आई, जिसके बाद उन्हें व्हीलचेयर पर इलाज के लिए ले जाया गया। सारंगी ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की, जिस वजह से वे गिर पड़े। उन्होंने कहा कि राहुल ने किसी अन्य सांसद को धक्का दिया, जिस वजह से वह सांसद उन पर गिर गया और इस वजह से उन्हें चोट लगी। वहीं राहुल गांधी का कहना है कि भाजपा के सांसद ने उन्हें धमकाया है। 

भाजपा सांसद के सिर पर चोट

घायल भाजपा सांसद प्रताप सिंह सारंगी का कहना है कि वो संसद की सीढ़ियों पर खड़े थे, जिस दौरान राहुल गांधी आए और किसी अन्य सांसद को धक्का दे दिया। वो लड़खड़ाते हुए मेरे ऊपर गिरे और ये घटना हुई।

राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों पर लगाया धमकाने का आरोप 

वहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया और संसद के मेन गेट पर उन्हें रोका जा रहा था। उन्होंने आगे कहा कि संसद में जाना उनका अधिकार है, जो भाजपा नेता नहीं समझते।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ धक्का मुक्की की। इस घटनाक्रम के बीच राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button