ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर पर डाक टिकट, चौपाई से लेकर अलग-अलग डिजाइन हैं शामिल; 20 देशों के टिकट वाली 48 की पेज किताब भी रीलीज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए। पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं। इसके साथ ही पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी जारी की। 48 पेज की इस किताब में 20 देशों के टिकट हैं। अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का गुरुवार को तीसरा दिन है। रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में पहुंचाया जा चुका है। आज रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।

पीएम ने 6 डाक टिकट किए जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। उन्होंने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं। इनमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी शामिल हैं।

48 पेज की किताब में 20 देशों के डाक टिकट शामिल

भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी जारी की गई है, जो विभिन्न समाजों पर भगवान राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करती है। 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, न्यूजीलैंड, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं।

ऐतिहासिक लम्हें संजोते हैं डाक टिकट : PM मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने एक संदेश भी जारी किया। उन्होंने कहा-  नमस्कार, राम राम… आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम से जुड़ने का सौभाग्य मिला है। विश्व के अलग-अलग देशों में राम से जुड़े जो डाक टिकट जारी हुए हैं, उनका एलबम भी रिलीज हुआ है। मैं सभी रामभक्तों को बधाई देता हूं। डाक टिकट बड़ी-बड़ी सोच का एक छोटा बैंक होता है। डाक विभाग को संतों का मार्गदर्शन मिला, डाक टिकट विचार और ऐतिहासिक लम्हें संजोते हैं। ये अगली पीढ़ी तक संदेश पहुंचाते हैं।

कर्नाटक के मूर्तिकार ने बनाई है रामलला की मूर्ति

17 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था। लेकिन मूर्ति भारी होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति परिसर में घुमाई गई। गर्भगृह में रामलला की खड़ी प्रतिमा स्थापित होगी। जिसका वजन करीब 150 से 200 किलो है। इस प्रतिमा को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है। क्रेन की मदद से रामलला की मूर्ति को मंदिर परिसर में लाया गया।

अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में लाई गई भगवान राम की प्रतिमा. क्रेन के सहारे मंदिर के अंदर आई रामलला की मूर्ति।

84 सेकेंड का है शुभ मुहूर्त

अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकंड में होगी। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 84 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। इस दौरान गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहेंगे। इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य होंगे।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का तीसरा दिन, आज मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होंगे रामलला

संबंधित खबरें...

Back to top button