भोपालमध्य प्रदेश

ट्रेन में दो विधायक शराब पीकर कर रहे थे बदसलूकी, अकेले सफर कर रही महिला ने की शिकायत, एक घंटे बाद जागी पुलिस

भोपाल। रीवा से भोपाल के बीच चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस में दो विधायकों के शराब पीकर गाली-गलौज करने का मामला सामने आया है। सतना के विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह और कोतमा के विधायक सुनील सराफ पर आरोप है कि वे ट्रेन में शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे।

इनकी हरकतों से बचने के लिए अपने नवजात शिशु के साथ अकेले सफर कर रही महिला ने रेलवे के अफसरों और पुलिस को गुहार लगाई, लेकिन करीब एक घंटे बाद रेलवे और पुलिस ने ध्यान दिया। ट्रेन के सागर पहुंचने पर जीआरपी के एक एएसआई और जवान को ट्रेन के साथ भोपाल रवाना किया गया।

ट्रेन में शराब पीकर कर रहे थे गाली गलौज

दिल्ली के वकील प्रफुल्ल शर्मा की पत्नी नवजात बच्चे के साथ रीवा से भोपाल के लिए रेवांचल एक्सप्रेस के एसी कोच एच-1 में सफर कर रही थीं। इसी कोच में सतना के विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह और कोतमा विधायक सुनील सराफ सफर कर रहे थे। पहले इन दोनों ने शराब पी और गाली-गलौज करने लगे। यह देख महिला यात्री घबरा गई। उन्होंने अपने पति प्रफुल्ल शर्मा को जानकारी दी।

जानकारी देते हुए किया ट्वीट

रात लगभग 11.57 बजे प्रफुल्ल ने दो यात्रियों की हरकतों की जानकारी देते हुए रेल मंत्री, आईआरसीटीसी, पीएमओ, डीआरएम भोपाल, डीआरएम जबलपुर को टैग करते हुए ट्वीट किया। इसके करीब एक घंटे बाद 12.51 पर रेलवे सेवा के द्वारा प्रफुल्ल शर्मा से डायरेक्ट मैसेज से डिटेल भेजने को कहा गया। तब तक ट्रेन सागर पहुंचने वाली थी। इस बीच एक घंटे तक महिला छोटे से बच्चे को लेकर परेशान होती रही। ट्रेन के सागर पहुंचने के पहले टीटी और गार्ड महिला यात्री के पास पहुंचे। तब इन शराबी यात्रियों की पहचान कांग्रेस के माननीय विधायकों के रूप में हुई।

ट्रेन के सागर पहुंचने के बाद इसके बाद महिला को यात्रा के लिए दूसरी सीट पर शिफ्ट किया गया। हालांकि विधायकों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हुए उन्हें यात्रा जारी रखने दी गई।

पुलिस ने कहा जांच कर रहे हैं

इस संबंध में पीपुल्स टीम ने सागर जीआरपी थाना प्रभारी पीके अहिरवार से बात की। उन्होंने बताया कि महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने एक एएसआई और आरक्षक को भोपाल तक भेजा है। वहां से टीम के लौटने के बाद ही कुछ बता सकूंगा।

बीजेपी नेता ने बोला हमला

ये मामला सामने आने के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट कर कमलनाथ को घेरकर सवाल किया। कहा, कमलनाथ जी, जवाब दो! दारू पीकर महिला यात्री से छेड़छाड़ करने वाला यह विधायक क्या आपकी पार्टी से है ?

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button