
श्योपुर जिले के मयापुर गांव में शनिवार को सीप नदी में नहाने गईं तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। इनके साथ मौजूद चौथी लड़की ने तीनों को बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगी। वहां मौजूद चरवाहों ने उसे बचा लिया गया, लेकिन तीन लड़कियां डूब गईं।
नदी पर नहाने गई थीं 4 लड़कियां
जानकारी के मुताबिक, श्योपुर जिले के मयापुर गांव की रहने वाली ललिता (14) पुत्री भागचंद, रीना (13) पुत्री पप्पू बैरवा, रानी (10) पुत्री छोटू बैरवा, आरती पुत्री पप्पू बैरवा (21) शनिवार को नदी पर नहाने गई थीं। इलाके में तेज बारिश के कारण सीप नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। उधर, तीनों नहाते-नहाते गहरे पानी में चली गई और डूब गईं।
चरवाहों ने एक को बचा लिया
आरती ने उन्हें डूबते देखा, तो उसने तीनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान आरती भी डूबने लगी। वहां मौजूद चरवाहे मान सिंह, लोकेश और सत्यवीर ने देखा तो वह बचाने के लिए दौड़े। चरवाहों ने आरती को तो बचा लिया। लेकिन, ललिता, रीना और रानी पानी में बह गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खोजबीन कर तीनों लड़कियों के शव को निकाल लिया गया।
ये भी पढ़ें: शहडोल में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 5 लोगों की मौत; CM शिवराज ने जताया दुख
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया। लिखा, श्योपुर के मजापुर गांव में सीप नदी में डूबने से हुई दुर्घटना में बेटियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! ।ॐ शांति।।