
साउथ दिल्ली के पॉश एरिया चितरंजन पार्क (CR Park) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को इस इलाके में बदमाशों के होने की सूचना मिली थी।
पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे बदमाश
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश सीआर पार्क के इलाके में मौजूद हैं और वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई। अन्य बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
घायल बदमाश कौन है और वह इस इलाके में किस वारदात को अंजाम देने आया था, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी आज वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है इस बार का विषय