
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बुधवार को छठे दिन भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल मिला। वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने 109 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत के नाम अब तक 14 मेडल हो चुके हैं। लवप्रीत सिंह ने इस गेम में कुल 355 (163+192) KG वजन उठाया।
लवप्रीत सिंह ने उठाया 355 KG वजन
लवप्रीत सिंह ने स्नैच राउंड में बेहतरीन खेल दिखाया और तीनों ही प्रयास में वह सफल साबित हुए. उन्होंनेस्नैच के अपने पहले प्रयास में 157, दूसरे में 161 और तीसरे में 163 KG वेट उठाया है। क्लीन एंड जर्क राउंड के पहले अटेम्प्ट में उन्होंने 185 KG, दूसरे में 189 और तीसरे में 192 KG वेट उठाया। इस तरह लवप्रीत ने कुल 355 KG (163 + 192) वजन उठाया है।
लवप्रीत सिंह ने जब क्लीन एंड जर्क का आखिरी राउंड पूरा किया, तबतक वह टॉप पर थे, लेकिन बाद में अन्य प्लेयर्स ने उन्हें पछाड़ दिया। एक वक्त पर टॉप पर चल रहे लवप्रीत गेम का अंत होने पर तीसरे नंबर पर आए और उनके नाम ब्रॉन्ज़ मेडल आया। इस मुकाबले में कैमरून के खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता, उन्होंने 361 KG वजन उठाया। जबकि, समोआ के खिलाड़ी जैक ओपिलोगी ने 358 KG वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता।
कौन हैं लवप्रीत सिंह?
24 साल के लवप्रीत सिंह से भारत को गोल्ड की उम्मीदें हैं। उन्होंने 109 KG कैटेगरी में ही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। यहां पर जीत हासिल कर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया था। पंजाब के अमृतसर से आने वाले लवप्रीत ने एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि वह कॉमनवेल्थ जूनियर चैम्पियन भी रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Commonwealth Games : भारत की महिला टीम ने रचा इतिहास, Lawn Bowl में पहली बार जीता गोल्ड मेडल
भारत के अब तक के पदक विजेता
- 1. संकेत महादेव- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
- 2. गुरुराजा- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 61 KG)
- 3. मीराबाई चनू- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 49 KG)
- 4. बिंदियारानी देवी- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 55 KG)
- 5. जेरेमी लालरिनुंगा- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 67 KG)
- 6. अचिंता शेउली- गोल्ड मेडल (वेटलिफ्टिंग 73 KG)
- 7. सुशीला देवी- सिल्वर मेडल (जूडो 48 KG)
- 8. विजय कुमार यादव- ब्रॉन्ज मेडल (जूडो 60 KG)
- 9. हरजिंदर कौर- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 71 KG)
- 10. वूमेन्स टीम- गोल्ड मेडल (लॉन बॉल्स)
- 11. पुरुष टीम- गोल्ड मेडल (टेबल टेनिस)
- 12. विकास ठाकुर- सिल्वर मेडल (वेटलिफ्टिंग 96 KG)
- 13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम- सिल्वर मेडल
- 14. लवप्रीत सिंह- ब्रॉन्ज मेडल (वेटलिफ्टिंग 109 KG)
ये भी पढ़ें: CWG 2022 Day 3 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मिला दूसरा गोल्ड, वेटलिफ्टर जेरेमी ने 300 KG उठाकर अपने नाम किया मेडल