मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राशि का भुगतान, CM शिवराज ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 7600 करोड़ रुपए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल क्षति दावा राशि वितरण कार्यक्रम में 381 करोड़ रु से अधिक के विकासकार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन भी किया।

स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तैयार किए उत्पाद
करोड़ों के विकासकार्यों का भूमिपूजन

सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि भुगतान

सीएम शिवराज ने बैतूल में सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ 2020 और रबी 2020-21 सीजन के 49 लाख फसल क्षति दावों की 7600 करोड़ रुपए का भुगतान किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वर्चुअली शामिल हुए।

सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का भुगतान

‘किसानों का कल्याण मेरी सरकार का प्रमुख ध्येय’

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों का कल्याण मेरा और मेरी सरकार का प्रमुख ध्येय है। आज प्रदेश के किसानों के खाते में फसल बीमा की 7600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान कर संतोष हुआ। मेरे किसान भाइयों-बहनों, मैं आपके हर संकट और चुनौती में साथ खड़ा हूं।

‘आज ऐतिहासिक दिन है’

सीएम ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। प्रदेश के 49 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 7618 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से भेजी गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि के रूप में अब तक देश के किसी भी प्रदेश में इतनी बड़ी राशि कभी नहीं दी गई है।

सीएम ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है

25 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन

सीएम ने कहा कि रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाओं से ऋण दिला रहे हैं। हम प्रतिमाह 2 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ रहे हैं। 25 फरवरी को प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे CM राइज स्कूल

सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हम सीएम राइज स्कूल खोल रहे हैं। एक स्कूल भवन पर 16 से 28 करोड़ रुपए तक खर्च करेंगे। जिसमें गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ेंगे। इन स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button