ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ में संतों के बीच सिलेब्रिटीज का धमाल, AI ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका!

प्रयागराज। जहां गंगा किनारे संत-महात्मा ध्यान, साधना और प्रवचन में लीन हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक अलग ही महाकुंभ चल रहा है। इस बार महाकुंभ का क्रेज ऐसा है कि सिर्फ इंसान ही नहीं, AI भी इसमें पूरी तरह डूब गया है।

जी हां, इस डिजिटल महाकुंभ में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और यहां तक कि राजनीति के बड़े चेहरे भी कूद पड़े हैं। सोशल मीडिया पर AI द्वारा जनरेट की गई मजेदार तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें राम चरण तेजा से लेकर करीना कपूर तक महाकुंभ की शोभा बढ़ा रहे हैं।

इससे पहले AI की ऐसी फोटोज अमेरिकी चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें यह दिखाया गया था कि अगर वो इंडिया में होते तो कैसे चुनाव प्रचार करते। फिर क्या था, AI फोटोज में डोनाल्ड ट्रंप से लेकर कमला हैरिस भारतीय वेशभूषा में चुनाव प्रचार करते नजर आए। लोगों ने इन फोटोज को खूब शेयर किया और ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं।

फिलहाल महाकुंभ के इन चुटिले फोटोज को आप भी देखिए और आनंद लीजिए।

अक्षय कुमार और राम चरण।
तमन्ना भाटिया और रनवीर सिंह।
अल्लू अर्जुन, पंकज त्रिपाठी और राजपाल यादव।

(नोट- यह सारे फोटो AI जेनरेडेट हैं, जिसका इस्तेमाल मनोरंजन के उद्देश्य से किया गया है। वास्तविकता में फोटो में दिख रहे पात्र और घटना विशेष से इनका कोई संबंध नहीं है। हम इन फोटोस की पुष्टि नहीं करते।) 

संबंधित खबरें...

Back to top button