राष्ट्रीय

Corona Update : 24 घंटे में 67,597 नए संक्रमित मिले, 1188 मरीजों ने तोड़ा दम

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 67,597 नए कोरोना केस आए और 1188 संक्रमितों की जान चली गई। वहीं इससे एक दिन पहले कोरोना के 83 हजार 876 नए मामले आए थे और 896 लोगों की जान गई थी। वहीं सोमवार को 1 लाख 80 हजार 456 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

कुल कोरोना एक्टिव केस ?

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना के कुल 9 लाख 94 हजार 891 एक्टिव केस हैं। जबकि देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 2 हजार 874 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमण दर अभी 5.02 फीसदी है।

इन राज्यों में संक्रमण ज्यादा

जानकारी के मुताबिक, देश के कुछ राज्यों में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा है। उसमें केरल में 22,524 नए केस, महाराष्ट्र में 6436, कर्नाटक में 6151, तमिलनाडु में 5104), मध्यप्रदेश में 3945 शामिल हैं।

अब तक कितनी जांच हुई ?

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,46,534 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,29,08,121 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button