मध्य प्रदेश

दमोह: शराब-होटल कारोबारी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, सुबह 5 बजे टीम ने दी दबिश

दमोह जिले के प्रमुख शराब ठेकेदार शंकर राय और उनके भाईयों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। सुबह 5 बजे राय के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी है। वहीं कार्रवाई की भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं लगी। टीम के बुलावे पर सुबह 7 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। राय परिवार के होटल, शराब, बस ट्रांसपोर्ट के अलावा और भी कई कारोबार हैं।

कई ठिकानों पर IT की छापेमारी

शराब ठेकेदार, ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप सहित अनेक व्यवसाय से जुड़े राय चौराहा निवासी शंकर राय, कमला राय एवं राजू राय के निवास पर छापा मारकर कार्यवाही प्रारंभ की गई। वहीं उनके एक भाई संजय राय के पथरिया फाटक ओवरब्रिज के पास स्थित आवास पर भी छापेमारी की कार्यवाही प्रारंभ की गई।

जलाए गए नोट!

राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर टीम ने जब दबिश दी, तब कुछ जलने की बदबू आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कागज या नोट जलाए गए। जिस कारण से इनकम टैक्स के अधिकारी काफी गुस्साये नजर आए। वहीं जब अधिकारी सर्चिंग के लिए आगे बढ़े तो परिवार के लोग बहस करने लगे। जिसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा। साथ ही परिवार के लोगों से सहयोग करने की बात कही।

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम में ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर और इंदौर के अधिकारियों की टीम सहित लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी इस कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं।

बिगड़ी तबीयत!

जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के छापे के दौरान शंकर राय के भाई राजू राय की पत्नी साधना राय की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें पास के मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है। आयकर विभाग की गाड़ी से उनके पति के साथ उन्हें जबलपुर भेजा गया है, उनके साथ विभाग के एक अधिकारी को भी भेजा गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button