
कढ़ाई जटिल थ्रेडवर्क का उपयोग करके कपड़े को सजाने का शिल्प है और अब यह फैशन में काफी ज्यादा ट्रेंड में नजर आ रही है। पिछले कुछ सालों में तरह-तरह की एम्ब्रॉइडरीज ने वापसी की है। अब फिर से मोती, सीक्वेंस, बीड्स और क्विल्स जैसी अन्य सामग्रियों से परिधानों को ही नहीं बल्कि होम फर्नीशिंग मटेरियल्स को भी सजाया जा रहा है। यह घर के सजावट के सामान और कपड़ों को खूबसूरत बनाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है।
शहर के डिजाइनर्स भी कई तरह की एमब्रॉइडरी से परिधानों को सजाते हैं, जिसमें इन फ्रेंच नॉट स्टाइल व सीक्वेंस वर्क खास है। वहीं क्लाइंट्स की डिमांड कलरफुल एम्ब्रॉइडरी के साथ सीक्वेंस या जरी-जरदोजी के साथ डिजाइन को मिक्स मैच करने की रहती है। ड्रेस लेकर मैचिंग क्लच व फुटवियर पर भी कढ़ाई देखने को मिल रही है।
एम्ब्रॉइडरी का नए तरह का सामान मिल रहा ऑनलाइन
कई लोगों को लगता है कि एम्ब्रॉइडरी का चलन कम हो गया लेकिन अब ऑनलाइन भी एम्ब्रॉइडरी के शौकीनों के लिए पूरी सामग्री मिलने लगी है। बीच में एक समय आया था, जब लोगों ने इस विधा में हाथ आजमान कम कर दिया था लेकिन पुरानी चीजें वापस जरूर आती हैं और अब पहले से ज्यादा बेहतर सुविधाओं के साथ एम्ब्रॉइडरी टूल्स आन लगे हैं, जिसमें अब एम्ब्रॉइडरी स्टेंड खास हैं, जिसमें कोई आकृति रिंग पर बनाकर उसे स्टेंड में लगा सकते हैं।
अब एम्ब्रॉइडरी के ब्रोच व हेयर एक्सेसरीज भी आने लगी हैं
अब एम्ब्रॉइडरी के ब्रोच व हेयर एक्सेसरीज भी आने लगी हैं। इन्हें तैयार करने के लिए फ्लेक्सी हुप्स, एम्ब्रॉइडरी डिस्प्ले फ्रेम्स, वुड रिंग्स, मिनी हुप्स भी आने लगे हैं, जिस पर डिफरेंट तरह की एम्ब्रॉइडरी की जा सकती है। वहीं अब कई तरह के धागे भी आने लगे हैं, जिसमें मेटेलिक और विस्कोस थ्रेड इस समय सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। वहीं एंकर एम्ब्रॉइडरी थ्रेड जैसे कई तरह के सामान आने लगे हैं। अब इसे हॉबी के रूप में फिर से पसंद किया जाने लगा है। वहीं डिजाइनिंग में हैवी फ्लोरल कढ़ाई ज्यादा चल रही है। -विशाखा श्रीवास्तव, फैशन डिजाइनर
मशीन और हैंड एम्ब्रॉइडरीज दोनों का ही आया ट्रेंड
बहुत सारी अलग-अलग तरह की कढ़ाई मशीन और हैंड एम्ब्रॉइडरी में महिलाएं पसंद कर रही हैं। हम भी इस विधा में ज्यादा काम कर रहे हैं क्योंकि इससे हर ड्रेस डिफरेंट नजर आती है। पुरानी स्टाइल की कढ़ाई को सर्च करते हैं ताकि क्लाइंट्स को कुछ नया दे सकें। अब तो ड्रेस के साथ मैचिंग हैंडबैग व फुटवियर पर भी फ्लोरल एम्ब्रॉइडरी कराई जा रही है। -मीतू सोनी, फैशन डिजाइनर