
मुरैना। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को एक ट्रक से एक क्विंटल अवैध गांजा जब्त कर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नेशनल हाईवे बाईपास पर एक ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर उसमें एक क्विंटल गांजा मिला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मौके से 6 तस्करों को गिफ्तार किया है। पुलिस को चकमा देने के लिए गांजा तस्कर ट्रक में लोड माल के नीचे गांजा लेकर जा रहे थे।
राजस्थान के रहने वाले हैं तस्कर
पुलिस के अनुसार, तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त गांजा तस्कर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में गांजा की तस्करी करते थे। बताया गया कि पकड़े गए तस्कर राजस्थान के निवासी हैं। इनके पास से एक कार भी पुलिस ने जब्त की है।
गांजा की कीमत 20 लाख से अधिक
पुलिस के अनुसार पकड़े एक ट्रक सहित गांजा की कीमत 20 लाख से अधिक बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि गांजा की बड़ी खेप लेकर गांजा तस्कर कहा खपाने जा रहे थे।