भोपालमध्य प्रदेश

बदमाशों ने गन पॉइंट पर ओला कैब लूटी, ड्राइवर ने वीडियो बनाया, आईएसबीटी से ग्यारस मील लेकर पहुंचे थे बदमाश

बदमाश का दूसरा साथी होटल वाला बनकर आया, ड्राइवर कुछ समझ पाता- दोनों कार लेकर भागे

भोपाल। राजधानी में रविवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक ओला कैब (स्विफ्ट कार) को लूट लिया। घटना का कैब ड्राइवर ने वीडियो बना लिया। बदमाशों ने आईएसबीटी से ग्यारस मील जाने के लिए कैब बुक की थी। रास्ते में बदमाश का दूसरा साथी होटल वाला बनकर बाइक से आया और कार रोककर विवाद करने लगा। इस बीच, ड्राइवर कार से बाहर निकल आया और बदमाश गन पॉइंट पर कार लेकर भाग निकले। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के मुताबिक, शाहरुख खान (23 साल) डीआईजी बंगला चौराहा गौतम नगर में रहता है। वह ओला की कार चलाता है। शाहरुख ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह वह आईएसबीटी के बाहर खड़ा था, तभी एक युवक आया और उसने 500 रुपए में कार की बुकिंग की और ग्यारह मील चलने का कहा। बिना एप्लीकेशन के बुकिंग लेने के बाद शाहरुख उसे ग्यारह मील ले जा रहा था।

बाइक सवार दूसरा बदमाश आया और कार लेकर भाग निकले

यहां ग्यारह मील के पास ओवर ब्रिज के बगल में पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार युवक आए और उन्होंने कार रुकवा ली। इसके बाद बुकिंग करने वाले युवक से विवाद शुरू कर दिया। वह कहने लगा कि होटल का बिल दिए बिना तू कैसे निकला। इस बीच आरोपी ने कार से चाबी निकाल ली। विवाद बढ़ता देख ड्राइवर कार से उतर गया।

कार बुक करने वाले ने संभाल लिया स्टेयरिंग

इस बीच, कार में बैठा युवक स्टेयरिंग पर बैठ लिया और गन दिखाकर होटल वाला बनकर आए दूसरे साथी को धमकाने लगा। उसने ड्राइवर शाहरुख से चाबी मांग ली। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही ड्राइवर सीट पर बैठा बदमाश कार लेकर फरार हो गया। शाहरुख चिल्लाता रहा कि उसे चाबी नहीं देना। बाद में बाइक से आया लुटेरा भी भाग निकला। शाहरुख घटना का वीडियो बनाता रह गया और शोर मचाता रह गया। घटना की जानकारी शाहरुख ने अपने मालिक को दी। इसके बाद वह रोता हुआ थाने पहुंचा। पुलिस ने शाहरुख की शिकायत पर लूट का केस दर्ज कर लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button