
सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पिछली 14 जुलाई को नदी में बही एक छात्रा का शव आज बरामद हुआ। वैनगंगा में बाढ़ आने से ग्राम सरगापुर में नदी पार करते हुए पैर फिसल जाने से कक्षा 12वीं की छात्रा साक्षी बह गई थी। लखनवाड़ा थाना प्रभारी नवीन जैन के अनुसार, घटना के बाद से लगातार रोज NDRF व पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों पर वैनगंगा नदी में छात्रा की तलाश कर रही थी। शनिवार सुबह जिले के छपारा विकासखंड मुख्यालय में वैनगंगा पुल के नीचे छात्रा का शव पाया गया। पुलिस ने शव को परिजन को सौंपा, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।
आज की अन्य खबरें…
दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 करोड़ की विदेशी करेंसी की तस्करी का पर्दाफाश, 3 यात्रियों पर मामला दर्ज
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। ताजिकिस्तान के तीन नागरिकों के पास से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की करेंसी पकड़ी गई है। ताजिकिस्तान के 3 यात्रियों से 7 लाख 20 हजार डॉलर और 4 लाख 66 हजार यूरो जब्त किए गए। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को तब रोका जब वे इस्तांबुल के लिए उड़ान पकड़ने के लिए जा रहे थे। कस्टम विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच और निजी तलाशी के समय उनके पास से 10,06,78,410 रुपए के बराबर विदेशी मुद्रा (7,20,000 अमेरिकी डॉलर और 4,66,200 यूरो) बरामद की गई। तीनों यात्रियों के खिलाफ विदेशी करेंसी की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 6:56 बजे आया। इसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश के तवांग से 64 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व (ईएसई) में था। भूकंप का केंद्र धरती से 5 किमी नीचे था। हालांकि, भूकंप से किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
मेक्सिको में बस और ट्रक की भिड़ंत में 6 की मौत, 53 घायल
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के पश्चिमी प्रांत मिचोआकेन में एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 53 घायल हो गए। स्थानीय अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अनुसार, यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार देर रात एक बजे के करीब युरेकुआरो शहर के पास ला पिएदाद-विस्टा हरमोसा राजमार्ग पर हुई। उन्होंने कहा कि सैन क्विंटिन, बाजा कैलिफ़ोर्निया से ओक्साका ले जा रही बस की किराने के सामान से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। जिससे बस में आग लग गई। घायलों को पैरामेडिक्स द्वारा सहायता प्रदान की गई और विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। शवों की पहचान करने के लिए फॉरेंसिक केंद्र ले जाया गया।