
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली माध्यम से लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर नीमच में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। पीएम मोदी ने 961 करोड़ रुपए की लागत से नीमच, मंदसौर और सिवनी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण के अलावा विभिन्न सरकारी नर्सिंग महाविद्यालयों का भूमिपूजन किया। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने धन्वंतरि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में आयुर्वेदिक डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने की घोषणा की।
किसानों के खातों में डाली राशि
पीएम मोदी ने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपए की धनराशि भी अंतरित की। वर्चुअली तरीके से जुड़े मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित किया। संबंधित कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स के जरिए किया गया और राज्य में भी अलग अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और जनसमुदाय ने मोदी के संबोधन का श्रवण किया।
आयुर्वेदिक डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- अब आयुर्वेदिक चिकित्सक भी 65 वर्ष की उम्र तक शासकीय सेवाएं दे सकेंगे। आयुर्वेदिक चिकित्सकों के रिटायरमेंट की उम्र 62 साल से बढ़ाकर एलोपैथी डॉक्टरों की तरह 65 साल होगी। उन्होंने कहा कि आज भगवान धन्वंतरि जी की जयंती पर आनंद की वर्षा हुई। मंदसौर और नीमच को मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिली। 512 आयुर्वेदिक चिकित्सकों की आज नियुक्ति की है। 11 आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं। इनमें से 5 मेडिकल कॉलेज इसी सत्र में खुलेंगे। 6 अगले सत्र में शुरू होंगे। अब सभी तरह के 57 मेडिकल कॉलेज मध्य प्रदेश में हो रहे हैं।