मध्यप्रदेश में बैतूल-नागपुर हाईवे स्थित मुलताई के पास मक्के से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई थी और वे करीब 200 मीटर तक उसी स्थिति में चलता रहा। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बैतूल से नागपुर जा रहे मक्के से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई।#truck #fire #MPNews #Peoplesupdate pic.twitter.com/zX1MkKZ2qB
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 8, 2022
आग पर काबू पाया
जानकारी के मुताबिक, मुलताई-अमरावती रोड पर ट्रक में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए ट्रक को लोगों से दूर सुरक्षित स्थान पर ले गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी थी। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।
बड़ा हादसा टला
बता दें कि आग लगने के बाद ड्राइवर ने ट्रक को हवा के विपरीत दिशा में चलाना शुरू कर दिया था। गौरतलब है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।