
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे मंगलवार को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। गुजरात क्राइम ब्रांच ने उसे लस्करा से पकड़कर बिहार पुलिस को सौंपा। शख्स ने वॉट्सऐप के जरिए नीतीश को जान से मारने की धमकी दी थी। गूगल से मुख्यमंत्री के ऑफिस का नंबर सर्च कर उसने धमकी दी थी।
आरोपी ने क्यों दी सीएम को धमकी
जानकारी के मुताबिक, पटना के सचिवालय थाने की पुलिस आरोपी को लेकर सूरत से रवाना हो गई है। पटना में उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। आरोपी ने बिहार के सीएम को धमकी क्यों दी, वो कहां का रहने वाला है। पुलिस इन सभी बातों को लेकर उससे पूछताछ करेगी।आरोपी ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऑफिस का नंबर गूगल से सर्च किया था।
Bihar CM Nitish Kumar received a death threat through a WhatsApp message, after which Patna Police arrested the accused from Surat with the help of Gujarat Police. Patna Police officials have reached Surat for questioning of the accused: Bihar Police Officials pic.twitter.com/vT2WST579J
— ANI (@ANI) March 22, 2023
कौन है आरोपी
धमकी देने वाले आरोपी की पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई है। उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है। उसने 20 मार्च को बिहार के मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर सूरत क्राइम ब्रांच ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और बिहार पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पूछताछ में कबूली मैसेज की बात
शुरुआती जांच में सामने आया है कि, आरोपी ने पूछताछ में मैसेज करने वाली बात को कबूल किया। आरोपी सूरत में मजदूरी करता है। उसने बताया कि, उसने गूगल से नंबर निकाला था। आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच की जाएगी।