जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur News: भाजपा नेता ने मेकअप आर्टिस्ट को मारा थप्पड़! युवती ने बनाया Video, पीएम मोदी को किया टैग

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कार पार्किंग को लेकर भाजपा नेता और एक महिला के बीच विवाद हो गया। भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी मेंबर राममूर्ति मिश्रा पर महिला ने गुंडागर्दी और सरेराह थप्पड़ मारने का आरोप लगाया हैं। महिला ने सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता का एक वीडियो भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया गया है।

कार खड़ी करने को लेकर विवाद

जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता पर आरोप लगाने वाली महिला मेकअप आर्टिस्ट है और उसके पति सेना में मेजर है। जीआरसी मेस के सामने शरद चौहान का घर है। उनके घर उनकी उमधपुर निवासी बेटी मेकअप आर्टिस्ट ख्याती चौहान आई हुई है। गुरुवार शाम दरअसल मेकअप आर्टिस्ट ख्याति चौहान कही से घर लौटी तो उनके घर के सामने बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राममूर्ति मिश्रा की कार खड़ी थी।

ख्याति का कहना है कि अपनी कार घर के अंदर ले जाना चाहती थी। गाड़ी हटाने के लिए उसने हार्न बजाया, लेकिन भाजपा नेता ने अनसुना किया। पूछने पर कार के अंदर बैठकर इशारों में बताते रहे कि उनको सुनाई नहीं दिया। लेकिन जैसे ही उनसे कार पंक्चर करने की बात कही तो वह बदतमीजी करने लगे। महिला का आरोप है कि, भाजपा ने इस दौरान उसे थप्पड़ भी मारा।

https://www.instagram.com/tv/Cno48w8IR_t/?utm_source=ig_web_copy_link

इंस्टाग्राम पर लाइव पोस्ट, PM को किया टैग

मेकअप आर्टिस्ट ने मौके वीडियो शूट करते हुए उसे इंस्टाग्राम पर लाइव पोस्ट कर दिया। उसने अपनी इस पोस्ट को पीएम नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। ख्याति का आरोप है कि राममूर्ति मिश्रा ने उसे थप्पड़ मारा है इसलिए वो सार्वजनिक रूप से मांफी मांगें। आरोप है कि ख्याति ने मिश्रा पर पानी फेंका।

हकीकत सामने आ जाएगी: भाजपा नेता

वहीं राममूर्ति मिश्रा ने कहा कि, उन्होंने कोई गलती नहीं की है इसलिए माफी का सवाल ही नहीं उठता है। राममूर्ति मिश्रा का कहना है कि युवती गलत आरोप लगा रही है। वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, हकीकत सामने आ जाएगी। लड़की मेरी गाड़ी की हवा निकाल रही थी। उसने बदतमीजी की, गालियां दी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button