
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा खजराना थाना क्षेत्र के बकरा चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंदौर के आसपास सहित कई जिलों से वांटेड है। आरोपी बकरों की चोरी करने में माहिर है। रतलाम, बुरहानपुर कई जिलों से आरोपी वांटेड है। इस पर 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। आरोपी पर पुराने कई अपराध दर्ज है। पुलिस आरोपी से अब यह जानकारी जुटा जा रही कि उसने इंदौर सहित कितने जिलों में इस वारदात को अंजाम दिया है।
ऐसे देता था वारदात को अंजाम
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि खजराना थाना क्षेत्र का रहने वाला बदमाश इमरान उर्फ गब्बर जिस इलाके में बकरा चोर भी कहा जाता है। वह बड़े ही अलग ढंग से इस चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी पहले किसी भी चार पहिया वाहन को चोरी करता था और उसे अन्य जिले ले जाता था। जहां से वह बकरा चोरी कर दूसरे जिले में भागता और मंडियों में बकरे बेचने के बाद वहां गाड़ी छोड़कर फरार हो जाता था।
#इंदौर_क्राइम_ब्रांच ने पकड़ा #बकरा_चोर, रतलाम-बुरहानपुर समेत कई जिलों से #वांटेड था #आरोपी, पहले चार पहिया वाहन चुराता और फिर देता #वारदात को अंजाम, खजराना थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO || #IndorePolice #CrimeBranch #Khajranapolicestation#Chor #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Zs4OlX2KGC
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 3, 2023
रतलाम, बुरहानपुर समेत कई जिलों में है वांटेड
आरोपी पहले दूसरे जिलों की मंडियों की जानकारी लेता था कि किस जगह जानवरों की मंडी लगने वाली है। इस जिले के आसपास से चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बकरों को बेचकर वह मोटा रुपया कमाता था। रतलाम, बुरहानपुर जैसे कई जिलों में यह वांटेड भी है, जहां पुलिस संपर्क कर रही है। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं और उसने अब तक कितनी चोरियां की है। इसकी भी पुलिस जानकारी जुटा रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ेें- Damoh : हेड कॉन्स्टेबल की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत; दमोह-कटनी मार्ग पर हुआ हादसा