अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

15 महीने बाद फिलिस्तीनियों की गाजा वापसी, कई घर हो चुके हैं जमींदोज, इजराइल ने दी वापस लौटने की अनुमति; सीजफायर डील का थी हिस्सा

तेल अवीव। इजराइल ने 15 महीने बाद हजारों फिलिस्तीनियों को गाजा के उत्तरी इलाके में लौटने की अनुमति दे दी है। हजारों लोग अपने घरों की ओर बढ़ रहे हैं। यह कदम इजराइल-हमास के बीच हुई सीजफायर डील का हिस्सा है, जिसमें 25 जनवरी से उत्तरी गाजा में लोगों की वापसी सुनिश्चित की जानी थी। हालांकि, यह प्रक्रिया दो दिन की देरी से शुरू हुई क्योंकि हमास ने समय पर एक इजराइली बंधक को रिहा नहीं किया था।

नेतजारिम कॉरिडोर खुलते ही शुरू हुई वापसी

इजराइल की सहमति के बाद नेतजारिम कॉरिडोर को सोमवार सुबह 9 बजे खोल दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दो घंटे में दो लाख से अधिक फिलिस्तीनी पैदल सीमा पार कर गाजा में प्रवेश कर गए। बाद में गाड़ियों के लिए भी सीमा खोल दी गई।

गौरतलब है कि इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद उत्तरी गाजा के लाखों नागरिकों को दक्षिणी गाजा में पलायन करना पड़ा था। इजराइली सेना ने उत्तरी हिस्से पर कब्जा कर उसे सील कर दिया था।

हमास ने इसे इजराइल की हार बताया

हमास ने विस्थापितों की घर वापसी को अपनी जीत और इजराइल की हार करार दिया है। हमास ने दावा किया कि गाजा पर इजराइल का कब्जे का प्लान पूरी तरह फेल हो गया है।

सीजफायर डील के अनुसार, हमास इस हफ्ते 6 इजराइली नागरिकों को रिहा करेगा। इन्हें दो बैच में गुरुवार और शनिवार को रिहा किया जाएगा। इसके बदले में इजराइल ने फिलिस्तीनियों को अपने घर लौटने की अनुमति दी है।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जानकारी दी कि रिहा किए जाने वाले बंधकों में अर्बेल येहुद और अगर बर्गर शामिल हैं, जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने किडनैप किया था।

अब तक 300 से अधिक फिलिस्तीनी कैदी रिहा

सीजफायर समझौते के तहत हमास अब तक 7 इजराइली बंधकों को रिहा कर चुका है। इनमें सभी महिलाएं शामिल हैं। इनके बदले में इजराइल ने 300 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है।

हमास ने रविवार को बचे हुए बंधकों की सूची इजराइल को सौंप दी है। इजराइल के मुताबिक सीजफायर का पहला चरण 42 दिनों तक चलेगा, जिसमें सभी इजराइली बंधकों को रिहा किया जाएगा।

तीन चरणों में पूरी होगी सीजफायर डील

सीजफायर डील के तहत इजराइल 700 से अधिक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। पहले चरण में हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजराइल गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे हटेगा। इजराइली न्याय मंत्रालय ने 95 फिलिस्तीनी कैदियों की सूची जारी की है, जिन्हें पहले चरण में रिहा किया जाएगा। इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं। इनमें से कई हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में लागू हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड, देश का पहला राज्य बना, सीएम धामी ने रिमोट दबाकर वेब पोर्टल का किया लोकार्पण

संबंधित खबरें...

Back to top button