भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज का नगरीय निकायों को बड़ा तोहफा, सिंगल क्लिक से जारी की 931.50 करोड़ की राशि

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम शिवराज ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसित 931.50 करोड़ रुपए की राशि आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ मंत्रालय से सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई है।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री मिश्रा बोले- गोली मारने की धमकी से नहीं डरने वाला, नीमच में जुमे की नमाज के बाद लगे थे भड़काऊ नारे

शिवराज

इन शहरों की है 10 लाख से ज्यादा आबादी

सीएम शिराज ने इस मौके पर कहा कि मिलियन प्लस शहरों में पेयजल, स्वच्छता और सॉलिड वेस्ट के मैनेजमेंट के लिए भी आज 301 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के मित्रों से मेरा आग्रह है कि इस राशि का बेहतर उपयोग करते हुए निश्चित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करें। मध्य प्रदेश के 10 लाख आबादी से ज्यादा वाले शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर हैं। इनको भी दो अनुदान जारी किए जा रहे हैं। इसमें से एक है 131 करोड़ 50 लाख रुपए का, इस राशि का उपयोग प्रमुख रूप से वायु की गुणवत्ता में सुधार के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में चला मामा का बुलडोजर : दो स्मैक तस्करों के मकानों को किया जमींदोज, एक आरोपी पर है 56 मामले दर्ज

कम आबादी वाले शहरों को दो अनुदान जारी किए : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे जिन शहरों की आबादी 10 लाख से कम है, उनको भी दो अनुदान जारी किए गए हैं। पहले 500 करोड़ और अब 499 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। इस राशि का उपयोग निकाय विभिन्न विकास कार्यों एवं पेयजल तथा सॉलिड मैनेजमेंट आदि के लिए कर सकता है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस राशि का उपयोग कर निर्धारित समय सीमा में आप कार्यों को पूर्ण करेंगे। सभी निकायों से यह कहना चाहता हूं कि स्वच्छता सर्वेक्षण में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। अभी हमारे पास समय है, और बेहतर कार्य के लिए हम प्रयास करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को समय पर किश्त प्राप्त हो जाए, किसी तरह का भ्रष्टाचार न हो। ये सुनिश्चित करें, ताकि हमारे नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button