
हेमंत नागले, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही आरोपी खंडवा रोड स्थित कॉलेज में पहुंचकर 500 रुपए में गांजे की पुड़िया बेचते थे। वहीं पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपी के बारे में जब सूचना मिली तो उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी या गांजा किस जगह से लाते थे और अब तक उन्होंने शहर में कहां-कहां गांजा सप्लाई करा है। इस बात की तफ़तीश में पुलिस जुटी है।
यूनिवर्सिटी में कर रहे थे गांजा सप्लाई
डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि खंडवा रोड स्थित यूनिवर्सिटी पर लगातार गांजा बेचने वाले आरोपी विकास वाघेला और सागर राठौर को गिरफ्तार किया है। दोनों ही इंदौर के यादव नंद नगर के रहने वाले हैं। दोनों ही आरोपी खंडवा रोड स्थित यूनिवर्सिटी में आईपीएस कॉलेज सहित कई जगह नशा बेच देते हैं। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि यूनिवर्सिटी में कोई आरोपी गांजा सप्लाई कर रहा है। इस पर पुलिस द्वारा सादी वर्दी में निगरानी करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया।
500 में बेचते थे एक पुड़िया
पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि यूनिवर्सिटी के आईपीएस कॉलेज में दो युवक रोजाना नशा बेचने के लिए आते हैं। वहां कई छात्राओं के आस-पास एकत्र हो जाते हैं, जहां पर पुलिस द्वारा आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी आशापुर से यह गांजा लाते थे और इस गैंग ने कई अन्य सदस्य भी मौजूद है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने अब तक शहर में किस-किस कॉलेज में यह नशे का कारोबार फैला रखा है।
#इंदौर : #देवी_अहिल्या_विश्वविद्यालय में #गांजा बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कॉलेज स्टूडेंट को बेचते थे गांजे की पुड़िया। भंवरकुआं थाना क्षेत्र का मामला
#PeoplesUpdate #Indore @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/gydGFQQHep— Peoples Samachar (@psamachar1) June 10, 2023