ताजा खबरभोपाल

14 IPS प्रमोट होकर डीआईजी बने, 9 रेंज अभी भी खाली

विजय एस. गौर भोपाल। 14 आईपीएस प्रमोट होकर उप पुलिस महानिरीक्षक बन चुके हैं, इससे डीआईजी के सभी 28 पद भर गए हैं। हालांकि नवीन पोस्टिंग के बजाय जहां थे वहीं बरकरार रखा गया है। नतीजे में बीते साल से खाली पड़ीं 9 पुलिस रेंज में डीआईजी की पोस्टिंग नहीं हो पा रही है। कई जिलों में एसपी के चार्ज में डीआईजी बने हुए हैं। प्रदेश में डीआईजी के पदों पर नियुक्ति नहीं हो पा रही है, जबकि 1 जनवरी 2023 को पुलिस मुख्यालय ने प्रमोशन सूची के साथ ही नई पदस्थापना का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा था। इसमें खाली पड़ीं 9 रेंज के साथ ही डीआईजी स्तर के दो अफसरों के रिटायरमेंट से खाली हो रहे पदों के बारे में जानकारी दी गई थी।

जो जहां था, वहीं पोस्टिंग

गृह विभाग की एक जनवरी को जारी प्रमोशन लिस्ट में 2009 बैच के आईपीएस अफसरों को एसपी से डीआईजी बनाते हुए उन्हें यथावत रखा गया। इनमें तरुण नायक पुलिस अधीक्षक सागर नवनीत भसीन रीवा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव सीधी, मोनिका शुक्ला विदिशा, सुनील कुमार जैन कटनी, अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक राजगढ़, अमित सिंह एसएसपी रेडियो और शशिकांत शुक्ला डायरेक्टर एफएसएल प्रमोशन के बाद भी अपने पूर्व पदों पर कार्यरत हैं। इसी तरह डीआईजी एकाउंट्स पीएचक्यू सन्तोष सिंह गौर, डीआईजी प्रबंध सुनील कुमार पाण्डे, डीआईजी एसटीएफ मनोज कुमार सिंह, सेनानी पहली बटालियन एसएएफ इंदौर ओमप्रकाश त्रिपाठी, कमांडेंट एसएएफ उज्जैन सविता सोहाने और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर महेश चंद्र भी हैं।

यह डीआईजी होंगे रिटायर

2006 बैच के दो डीआईजी इसी वर्ष रिटायर होने से 2 पद और रिक्त होंगे। इनमें तिलक सिंह डीआईजी खरगोन और एमएल छारी, डीआईजी पीएचक्यू हैं।

यह रेंज हैं खाली

भोपाल ग्रामीण के साथ ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम में भोपाल सिटी एरिया के लिए दो एडीशनल पुलिस कमिश्नर के पद हैं, जिसमें से एक पद पर आईपीएस सचिन अतुलकर पदस्थ हैं और दूसरा पद खाली पड़ा है। इसके अलावा ग्वालियर, चंबल, सागर, छतरपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, रतलाम डीआईजी के पद खाली पड़े हैं।

पदस्थापना का मैटर प्रक्रियाधीन है

पीएचक्यू से प्रस्ताव मिल चुका है। पदस्थापना का मैटर प्रक्रियाधीन है। जल्द ही इस पर फाइनल हो जाएगा। – डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग

संबंधित खबरें...

Back to top button