ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Aarya Season 3 : बच्चों की हिफाजत के लिए, एक मां को राक्षस बनना पड़ता है… ‘आर्या 3’ में डॉन बनकर लौटीं सुष्मिता

एंटरटेनमेंट डेस्क। लंबे समय से वेब सीरीज ‘आर्या’ को लेकर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सुर्खियों में बनी हुईं हैं। इस सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है। फैंस उनकी इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों ही आर्या सीजन 3 का टीजर रिलीज किया गया था। एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी सीरीज से जुड़ा डायलॉग ‘कभी-कभी अपने बच्चों की हिफाजत के लिए एक मां को राक्षस बनना पड़ता है’ बोलती हुई नजर आईं थीं।

डॉन बनकर लौटीं सुष्मिता

सुष्मिता बताती हैं कि आर्या के पहले और दूसरे सीजन में मेरे किरदार को लेकर लोग कहते थे कि इतना सब कुछ करती हो तो डॉन क्यों नहीं बन जाती। अब इस सीजन में दर्शक मुझे डॉन के रोल में देखेंगे। इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन में आर्या के किरदार में सुष्मिता ने जो भी किया अपने परिवार के लिए किया। अब इस सीजन में जो भी करेंगी वह अपने और अपने बच्चों के लिए करेंगी। यानी कि डॉन बनकर राज करेंगी।

करीब दो मिनट के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे एक्ट्रेस अपने बच्चों के लिए कोई भी हद पार कर सकतीं हैं। अब वह अपने पिता का अफीम का कारोबार संभाल रही हैं। इसमें वे उन रूसियों (Russians) के साथ बिजनेस कर रहीं है, जो उनकी जान के प्यासे हैं। इस सीजन में आर्या को नए दुश्मनों का सामना भी करना है। देखें टीजर…

आठ साल तक इंडस्ट्री से दूर रहीं थीं सुष्मिता

इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के पास बड़े-बड़े प्रोजेक्ट थे, तब उन्होंने इससे दूरी बना ली। सुष्मिता कहती हैं कि मैं अपने प्राइम टाइम पर इंडस्ट्री छोड़कर आठ साल के लिए चली गई। जब वापस आईं तो इसी इंडस्ट्री ने प्यार से मेरा वेलकम किया। बता दें कि आर्या का पहला सीजन 2022 में आया था। उन्होंने आगे कहा हमारे दर्शक कमाल के हैं और जब तक वह मुझे देखना चाहते हैं, तब तक मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लोग ऐसा कहते हैं कि इंडस्ट्री में मुझे सही मौके नहीं मिले, मेरी प्रतिभा को नहीं पहचान पाए। यह तो छोटी बात है। बड़ी बात यह है कि अगले साल इंडस्ट्री में मुझे 30 साल हो जाएंगे।

नवंबर में रिलीज होगी सीरीज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘शुरुआत मजबूरी से जरूर हुई थी, लेकिन खत्म उसकी मंजूरी से होगी’। ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि आर्या मुश्किलों का सामना कैसे कर पाएगी। यह 3 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

(इनपुट – विवेक राठौर)

ये भी पढ़ें- नहीं रहीं मशहूर एक्ट्रेस भैरवी वैद्य… कैंसर से हार गईं जंग, सलमान और ऐश्वर्या संग कई फिल्मों में किया था काम

संबंधित खबरें...

Back to top button