ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रिटायर्ड IAS कवींद्र कियावत और रघुवीर श्रीवास्तव हुए BJP में शामिल, पूर्व  जज प्रकाश उइके और पुलिस ऑफिसर रामसिंह मेड़ा समेत 1200 काग्रेसी और जयस कार्यकर्ता बने भाजपाई

भोपाल। रविवार शाम प्रदेश बीजेपी दफ्तर में उत्सव जैसा नजारा था। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के सामने रिटायर्ड IAS अफसर कवींद्र कियावत, रधुवीर श्रीवास्तव ने भाजपा का दामन थाम लिया. इसके साथ ही एसएन सिंह चौहान, पंधाना से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहीं छाया मोरे ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उइके, सिहोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे खिलाडी सिंह आर्मो, पूर्व SDOP रामसिंह मेड़ा  सहित 1200  से ज्यादा कांग्रेसी और जयस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की। इस दौरान इन सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।

कियावत पहले बने कमेटी के सदस्य फिर ज्वाइन की पार्टी

रविवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में ज्वाइन करने वालो में सबसे ज्यादा चर्चित नाम भोपाल के कमिश्नर रहे रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कवींद्र कियावत का रहा। कियावत को प्रदेश बीजेपी द्वारा जारी की गई चुनाव प्रबंधन समिति में सदस्य के तौर पर विगत 29 जुलाई को ही जगह मिल गई थी, जबकि रविवार को वे औपचारिक तौर पर बीजेपी का हिस्सा बने। इसकी सियासी और प्रशासनिक गलियारों में खूब चर्चा रही। बीजेपी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके अलावा कुछ अन्य रिटायर्ड अधिकारी भी रविवार को पार्टी का दामन थामने वाले थे, लेकिन ऐन समय पर उन्होंने अपना इरादा बदल लिया।

फिर साधा कांग्रेस पर निशाना

बीजेपी दफ्तर में रविवार शाम  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भाजपा को परिवारिक संगठन बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर सड़क, बिजली, पीने का पानी, सिंचाई का पानी, स्कूल एवं छात्रावास की चिंता न करने का आरोप लगाया। सीएम ने दावा किया कि 2003 के बाद प्रदेश में उनकी सरकार मे हर एक वर्ग की तरक्की ले लिए प्रयास किए। इस दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने दावा किया कि भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारें हर वर्ग को ताकत देने और गरीबों का जीवन बदलने में जुटी हैं। हालांकि चुनाव से नए सदस्यों की एंट्री के बाद ये चर्चाएं भी बीजेपी में जोर मारने लगी हैं कि इनमें से किसी को भी पार्टी टिकट देगी तो पार्टी के भीतर चुनाव के दौरान असंतोष बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें – VIDEO : भोपाल में कांग्रेस ने भाजपा सरकार की निकाली अर्थी यात्रा, प्रियंका गांधी, कमलनाथ और अरुण यादव पर हुई FIR का जताया विरोध

संबंधित खबरें...

Back to top button