ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Canada Hindu Temple Attack : मंदिर पर हमले की सीएम मोहन यादव ने की कठोर निंदा, कनाडाई सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की

भोपालकनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू सभा मंदिर में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट भी की गई। हमलावरों के हाथों में खालिस्तानी झंडे थे। मंदिर पर हुए हमले को लेकर चिंता जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कनाडा सरकार को सभी धर्मों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।

सीएम डॉ. यादव ने देर रात इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किया गया हमला चिंतित करने वाला है। एक सभ्य समाज में इस प्रकार की हिंसक घटनाएं अस्वीकार्य हैं। हम इसकी कठोर निंदा करते है। कनाडा सरकार से अपेक्षा है कि वो सभी धर्मों के हितों की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए।

हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कोशिशें भयावह – PM

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की, उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं, हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर को बनाया निशाना

कनाडा में एक बार फिर खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को निशाना बनाया है। ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। हाथों में खालिस्तानी झंडे लेकर आए हमलावरों ने मंदिर में मौजूद लोगों को लाठी-डंडों से पीटा। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद से इलाके में तनाव है, भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं इस घटना की कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निंदा की है। इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

देखें वीडियो…

PM ट्रूडो बोले- हिंसा मंजूर नहीं

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। कनाडा में रहने वाले सभी नागरिक अपनी धार्मिक आस्था को मानने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं घटनास्थल पर लोगों की सुरक्षा और इस वारदात की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील रीजनल पुलिस का धन्यवाद करता हूं।

संबंधित खबरें...

Back to top button