
हेमंत नागले, इंदौर। लगातार प्रदेश में प्रचंड गर्मी के बाद जहां आम व्यक्ति इस तपिश से त्राहि-त्राहि कर रही है और घर में रहने पर मजबूर हो रहा है… ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए परदेशीपुरा इलाके के दो चोरों ने एक कूलर को ही चोरी कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों को कूलर सहित घर से ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दोनों आरोपियों के खिलाफ अन्य मामले भी खोजे जा रहे हैं।
जानें पूरा मामला
थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार, परदेशीपुरा इलाके में कुछ दिनों पहले कूलर की दुकान से चोरों द्वारा कूलर चोरी की घटना की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो आरोपी गाड़ी पर आकर कूलर ले जाते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस ने चोरों के हुलिए और गाड़ी नंबर के आधार पर इलाके में छानबीन शुरू की। गाड़ी नंबर के आधार पर आरोपियों का घर भी खोज लिया गया।
जिस वक्त पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए दबिश दी थी, दोनों ही चोर घर में कूलर की ठंडी हवा का आनंद ले रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए चोरों की पहचान जितेंद्र बोरासी, ललित के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
#इंदौर : #गर्मी से परेशान होकर दो चोरों ने #कूलर ही चोरी कर लिया, #सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी गिरफ्तार।@MPPoliceDeptt #Cooler #Theft #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/IY3CwUQkUy
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 17, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : गीला-सूखा कचरा अलग करने की बात पर विवाद, निगमकर्मियों पर रिवॉल्वर तानने का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें- प्रेमी ने कहा- मुझसे शादी कर लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा… युवती ने परेशान होकर की आत्महत्या